राजस्थान: प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर तस्वीर साफ, UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया- कब होंगे चुनाव?

राजस्थान: प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर तस्वीर साफ, UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया- कब होंगे चुनाव?

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में निकाय चुनाव कब होंगे? कांग्रेस लगातार सरकार से यही सवाल पूछ रही है। साथ ही निकाय चुनाव में देरी और सरकार की मंशा पर सवाल उठा रही है। बता दें कि इसी बीच यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री खर्रा ने कहा कि प्रदेश में दिसंबर 2025 में निकाय चुनाव होंगे।

सीकर में रविवार को भाजपा की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम एक राज्य एक चुनाव के तहत दिसंबर 2025 में निकाय चुनाव करवाने को दृढ़ संकल्पित है।

बता दें कि अभी निकायों का सीमांकन व पुनर्गठन कार्य जारी है, जो जुलाई के अंत तक खत्म हो जाएगा। इसके बाद अगस्त में मतदाता सूची अपडेट होगी। हालांकि, पहले माना जा रहा था कि निकाय चुनाव अक्टूबर-नवंबर में हो सकते है। लेकिन, अब मंत्री ने साफ कर दिया है कि इसी साल दिसंबर महीने में निकाय चुनाव कराए जाएंगे।