Rajasthan: Tax Free हुआ CNG से संचालित ये वाहन, भजनलाल सरकार ने दे दिया बड़ा तोहफा, पढ़े पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा भजनलाल सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और वैकल्पिक ईंधन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बड़ा निर्णय लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अब प्रदेश में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) से संचालित सिटी बसों को टैक्स में पूरी छूट दी जाएगी।
परिवहन विभाग के संयुक्त शासन सचिव महेंद्र खींची की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सीएनजी से चलने वाले सभी व्यावसायिक वाहनों पर केवल 50 प्रतिशत टैक्स देय होगा। इस आदेश के लागू होते ही प्रदेशभर के बस मालिकों और वाहन ऑपरेटरों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कोटा आरटीओ मनीष शर्मा ने जानकारी दी कि यह छूट केवल सिटी बसों तक सीमित नहीं है, बल्कि यदि कोई स्लीपर कोच बस भी सीएनजी से संचालित होती है तो उसे भी यह 50 प्रतिशत टैक्स छूट मिलेगी। साथ ही, ट्रकों पर भी यह योजना लागू होगी।
प्रदूषण नियंत्रण में मददगार होगी:-
बता दें कि राज्य सरकार का यह निर्णय बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने और ईंधन लागत को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सीएनजी चालित वाहनों से न केवल कार्बन उत्सर्जन में कमी आती है, बल्कि ये डीजल और पेट्रोल वाहनों की तुलना में अधिक किफायती भी होते हैं। सरकार को उमीद है कि इस फैसले से आने वाले समय में अधिक से अधिक बस ऑपरेटर सीएनजी वाहनों को अपनाएंगे, जिससे प्रदेश में स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल परिवहन प्रणाली को बढ़ावा मिलेगा।
आर्थिक रूप से लाभकारी:-
बस ऑपरेटरों का मानना है कि टैक्स में दी गई यह छूट उनके लिए आर्थिक रूप से लाभकारी सिद्ध होगी, जिससे वे यात्रियों को किफायती दरों पर बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकेंगे। राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए विभिन्न ट्रांसपोर्ट यूनियनों ने इसे एक सकारात्मक पहल बताया है। साथ ही, उन्होंने आग्रह किया है कि भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को भी इसी प्रकार की प्रोत्साहन नीतियों के तहत लाभ दिया जाए।