राजस्थान: CM आवास को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पकड़ा गया आरोपी

राजस्थान: CM आवास को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पकड़ा गया आरोपी

R.खबर ब्यूरो। जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा मुख्यमंत्री कार्यालय को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं। बताया जा रहा है कि धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पूरे CM आवास परिसर का चप्पा-चप्पा तलाशी ले रहा है।

सुरक्षा कारणों से पूरे क्षेत्र को बैरिकेड कर दिया गया है और प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। स्निफर डॉग्स के साथ आधुनिक तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल कर तलाशी जारी है। इस दौरान पुलिस, एटीएस और साइबर टीम भी जांच में जुटी हुई है।

धमकी के स्रोत का पता लगाने के साथ-साथ उसकी सत्यता की भी कड़ी जांच की जा रही है। खबर के मुताबिक़ आरोपी को पकड़ लिया गया है, उसे मानसिक रोगी बताया जा रहा है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है। जयपुर में इससे पहले भी कई बार फर्जी बम धमकी के मामले सामने आ चुके हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी देने वाले आरोपी को डिटेन कर लिया गया है। मामले की और गहराई से जांच की जा रही है, और आरोपी से पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी जुलाई में सीएमओ ऑफिस को इसी तरह की धमकी दी जा चुकी है। उस समय भी सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं और परिसर की पूरी तरह जांच की गई थी, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी थी। सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा संपूर्ण भवन की बारीकी से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियां पूरी तत्परता से काम कर रही हैं, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय घटना ना हो।