राजस्थान में 12, 13, 14, 15, 16 और 17 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, यहां देखिए किन जिलों में कब-कब होगी वर्षा ?

राजस्थान में 12, 13, 14, 15, 16 और 17 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, यहां देखिए किन जिलों में कब-कब होगी वर्षा ?

राजस्थान में फिलहाल अभी बारिश जारी रहने वाली है। मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह के लिए वर्षा का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, 12, 13, 14, 15, 16 और 17 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। यहां आप मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए मानचित्र के जरिए समझ सकते हैं कि प्रदेश के किन जिलों में कब-कब बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी सप्ताह में पूर्वी राजस्थान के अनेक जिलों में बारिश दर्ज हो सकती है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ-कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले सप्ताह में पूर्वी राजस्थान में औसत से अधिक बारिश दर्ज होगी। वहीं पश्चिमी राजस्थान में भी थोड़ा कम लेकिन औसत से अधिक बारिश दर्ज होगी।

14 जुलाई के लिए सबसे अधिक अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, बारां, कोटा और झालावाड़ जिलों में 12 और 13 जुलाई को तेज बारिश दर्ज हो सकती है। चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ जिले में 13 और 14 जुलाई को तेज बारिश की संभावना है। 14 जुलाई के लिए सबसे अधिक बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जुलाई को बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ जिले में तेज बारिश का अनुमान है।

राजस्थान के इन जिलों में नहीं होगी बारिश
इस बीच, मौसम विभाग ने बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर और बीकानेर के कुछ हिस्सों में आगामी 3 दिनों तक बारिश का कोई अलर्ट नहीं जारी किया है। जबकि सिरोही जिले में 15 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी सप्ताह तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने वाला है।