राजस्थान में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, आज इन जगह बारिश का अलर्ट
जयपुर। फरवरी महीने के आखिरी दिन राजस्थान के अलग-अलग जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आया। इस दौरान ओलावृष्टि, बारिश के साथ ही आंधी का दौर शाम तक देखने को मिला। जयपुर में भी बादलों की आवाजाही के साथ ही बीच-बीच में हल्की धूप निकली। वहीं, मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, रविवार से तेज धूप खिलने के साथ ही गर्मी के तेवर नजर आएंगे। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीकानेर में आंधी के साथ बारिश हुई और लूणकरणसर में ओले गिरे। चूरू के सादुलपुर और रतनगढ़ तहसील के कांगड़ गांव में ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से रबी, सरसों, चना, गेहूं, ईसबगोल, जौ आदि फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।
राजस्थान में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, आज इन जगह बारिश का अलर्ट
