राजस्थान: सोशल मीडिया पर लेडीज कुर्ती के फोटो डालकर कमाता था लाखों रुपए, पकड़ में आया तो पुलिस भी रह गई हैरान, जाने पूरी खबर

राजस्थान: सोशल मीडिया पर लेडीज कुर्ती के फोटो डालकर कमाता था लाखों रुपए, पकड़ में आया तो पुलिस भी रह गई हैरान, जाने पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के दौसा से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा साइबर ठगी के मामले में थाना पुलिस व साइबर सेल दौसा ने संयुक्त कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल व दो सिम बरामद किए है। आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर राजस्थान सहित अन्य राज्यों के कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया। ठगी में काम ले रहे 5 बैंक खातों व चार मोबाइल वॉलेट की पुलिस जांच कर रही है। साथ ही अन्य आरोपियों की भी तलाश है।

थानाधिकारी हुसैन अली ने बताया कि भारत सरकार से संचालित इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन केंद्र के समन्वय पोर्टल और प्रतिबिंब पोर्टल से मिली सूचना के आधार पर प्राप्त संदिग्ध मोबाइल नंबर की लोकेशन नांगल राजावतान थाना क्षेत्र में होना पाया गया। इस पर टीम ने विकास सैनी निवासी खारया की ढाणी बड़ागांव को गिरफ्तार किया।

राजस्थान पुलिस ने बताया कि आरोपी विकास अपने साथियों के साथ मिलकर इंस्टाग्राम पर लेडीज कुर्ती के विज्ञापन संबंधी फोटोग्राफ्स व वीडियो अपलोड कर लोगों को अपने चंगुल में फंसाकर ऑनलाइन ठगी की राशि विभिन्न बैंक खातों सहित मोबाइल वॉलेट खातों में लेकर ठगी करता था। आरोपी के खातों में लाखों रुपये की राशि का ट्रांजेक्शन होना मिला।