











राजस्थान: ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 2 नवंबर को, अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश जारी, परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले करें ये चेक
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 850 रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा 2 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 5.4 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन एक ही पारी में किया जाएगा।
राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड मंगलवार को परीक्षार्थियों के रोल नंबर के आधार पर जिलेवार परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करेगा। बोर्ड की ओर से ड्रेस कोड और परीक्षा संबंधी गाइडलाइन भी जारी की गई है, जिसका पालन सभी अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से करना होगा।
एडमिट कार्ड 30 अक्टूबर को:-
भर्ती बोर्ड के अनुसार, 30 अक्टूबर को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना आवश्यक होगा। प्रवेश से पहले कड़ी जांच प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
ड्रेस कोड गाइडलाइन:-
कर्मचारी चयन बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी कर पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड तय किए हैं।
पुरुष अभ्यर्थी
- आधी या पूरी आस्तीन की शर्ट, कुर्ता-पायजामा या पैंट पहन सकते हैं।
- जूते, सैंडल या हवाई चप्पल टखने तक पहनने की अनुमति होगी।
महिला अभ्यर्थी
- सलवार सूट, साड़ी, चुन्नी, आधी या पूरी आस्तीन की शर्ट या कुर्ता-ब्लाउज पहन सकती हैं।
- बालों में साधारण रबर बैंड लगाया जा सकेगा।
- कांच की पतली चूड़ियां या साधा कलावा पहनने की अनुमति होगी, बशर्ते उनमें मेटल न हो।
पढ़े:- खाजूवाला: डिग्गी में गिरने से 18 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत
इन चीज़ों पर सख्त प्रतिबंध:-
परीक्षा केंद्र पर निम्न वस्तुएं पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी –
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस: मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, ईयरफोन आदि।
- गहने और मेटल आइटम: अंगूठी, ब्रासलेट, मोटी चूड़ियां, मेटल बटन, ब्रोच, बैज, फूल आदि।
- अन्य वस्तुएं: बेल्ट, हैंड बैग, धूप का चश्मा, हैट/कैप, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, टाई, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, मेटल चेन वाले जूते या जैकेट।
परीक्षा के दौरान ड्रेस कोड की सख्त जांच की जाएगी, और किसी भी नियम का उल्लंघन करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।

