rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान में अगले 4 दिन भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, इन 30 जिलों के लिए आईएमडी का अलर्ट

राजस्थान में मानसून ने अब पूरी रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 4 दिन कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ था, जो शनिवार को साउथ वेस्ट राजस्थान की ओर शिफ्ट हो गया है। इसके अलावा जो एक लो प्रेशर एरिया झारखंड के ऊपर बना हुआ था। यह स्लाइटली नॉर्थ वेस्टवर्ड डायरेक्शन में आगे बढ़के फिलहाल वेस्टर्न पार्ट ऑफ बिहार और आसपास के लगने वाले उत्तर प्रदेश क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इस सिस्टम के असर से पिछले 24 घंटों में खासकर जयपुर संभाग, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के कई इलाकों में मध्यम से तेज तो कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश रिपोर्ट हुई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश 165 एमएम निवाई टोंक में जबकि पश्चिमी राजस्थान के भोपालगढ़ जोधपुर में 65 एमएम बारिश सर्वाधिक रिपोर्ट की गई है।

उदयपुर व कोटा संभाग में अति भारी बारिश की संभावना
शनिवार को भी इस सिस्टम का असर दक्षिणी राजस्थान के खासकर जोधपुर संभाग में रहेगा। इसके अलावा उदयपुर और कोटा संभाग के कई भागों में भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। 22, 23 जून को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान 23 जून को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं एक बार फिर अति भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में खासकर बीकानेर संभाग में अगले दो-तीन दिन ज्यादातर इलाकों में बारिश की कम संभावना है।

23 जून को इन 6 जिलों में अति भारी बारिश होने की चेतावनी
मौसम विभाग ने 23 जून को अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर जिले के लिए हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा बारां, बूंदी, जयपुर, झालावाड़, कोटा, टोंक जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर जिले में अति भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।