मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट, राजस्थान के 6 जिलों के स्कूलों में आज रहेगी बच्चों की छुट्टी

मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट, राजस्थान के 6 जिलों के स्कूलों में आज रहेगी बच्चों की छुट्टी

बंगाल की खाड़ी से आए डिप्रेशन सिस्टम ने राजस्थान में प्रवेश कर दिया है। मौसम विभाग ने आज शनिवार को राजस्थान के 18 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान में भारी बारिश की वजह से 19 जुलाई को प्रदेश के 6 जिलों में सभी स्कूलों में छुट्‌टी रहेगी। इस आदेश के तहत निजी और सरकारी स्कूल के कहीं 8वीं तक तो कहीं 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिन जिलों में प्रशासन ने छुट्टी के लिए आदेश जारी किया है, उनमें कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी, अजमेर, राजसमंद जिलों के सभी निजी और सरकारी स्कूल शामिल हैं। हालांकि, विद्यालय के समस्त शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।

इन जिलों में स्कूलों में बच्चों की रहेगी छुट्टी
1- बारां के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गेंदा लाल रैंगर के अनुसार नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी निजी व सरकारी स्कूल 19 जुलाई को बंद रहेंगे।
2- राजसमंद जिला कलेक्टर के अनुसार जिले के ब्लाक कुम्भलगढ़ व देवगढ़ में आज 19 जुलाई को सभी निजी व सरकारी स्कूल में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
3- कोटा जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के अनुसार जिले में भारी बारिश के अलर्ट की वजह से आज 19 जुलाई को नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी निजी व सरकारी स्कूल में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
4- अजमेर जिला कलेक्टर के अनुसार जिले में भारी बारिश के अलर्ट की वजह से आज 19 जुलाई को प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक सभी निजी व सरकारी स्कूल में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
5- झालावाड़ के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह मीणा के अनुसार नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी निजी व सरकारी स्कूल 19 जुलाई को बंद रहेंगे।
6- बूंदी के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक सभी निजी व सरकारी स्कूल 19 जुलाई को बंद रहेंगे।