मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, राजस्थान में यहां भारी बारिश का अलर्ट
जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार आठ जुलाई से पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम केन्द्र के अनुसार भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम दर्जे की बारिश आगामी 2-3 दिन होने की संभावना है। इधर, रविवार राज्य में बारिश का दौर धीमा रहा। बांसवाड़ा, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, जालोर, करौली, झुंझुनूं, राजसमंद , उदयपुर और श्रीगंगानगर में बारिश हुई।