मौसम विभाग से आई बड़ी खबर: आज प्रदेश के इन दस जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी

rkhabar
rkhabar

मौसम विभाग से आई बड़ी खबर: आज प्रदेश के इन दस जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी
जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर भारी बारिश का दौर जारी है। बांसवाड़ा में बारिश के चलते बांसवाड़ा-उदयपुर स्टेट हाइवे बंद है। वहीं, पार्वती नदी उफान पर होने से कोटा-श्योपुर मार्ग अवरुद्ध है। इससे लगातार दूसरे दिन भी राजस्थान का मध्यप्रदेश से सम्पर्क कट हुआ है। इसी बीच मौमस विभाग ने आज प्रदेश के 5 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो दिन बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर और जालौर में भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान में एक सप्ताह के लिए फिर मानसून सक्रिय, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बीते दो दिन से बांसवाड़ा जिले में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। ऐसे में नदी नाले तूफान पर हैं। बांसवाड़ा जिले के गंगार तलाई क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित है। कई गांवों का आपस में संपर्क टूट गया है। सडक़ों के पुलों पर पानी बहने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। बारिश के कारण माही बांध का जल स्तर 2 दिन में ही 277 मीटर के करीब पहुंच गया। जबकि इसकी कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है। वहीं, कागदी बंद और सरवानिया के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी गई है। इससे निचले इलाकों में पानी भर गया है।