राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बारिश! आईएमडी का अलर्ट, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?

rkhabar
rkhabar

राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बारिश! आईएमडी का अलर्ट, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?

जयपुर सहित पूरे प्रदेश में मानसून जमकर मेहरबान है। इसके चलते शुक्रवार सुबह जयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र (Jaipur Rain) में बारिश का दौर बीच-बीच में जारी रहा। शाम को टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, सांगानेर में तेज बारिश हुई। वहीं, शनिवार सुबह से हल्की बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक मध्यप्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में परिवर्तित हो चुका है और वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। इससे पूरी तरह से मेघ मेहरबान होंगे। इसके अलावा एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है। इससे पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी चार से पांच दिन मानसून सक्रिय (Rajasthan Monsoon) रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना हैं। शनिवार को उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम दर्जे की बारिश व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में आठ और नौ सितंबर को भी बारिश की गतिविधियां जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।