Rajasthan Weather Alert: मौसम विभाग ने इन जिलों में अंधड़ व मेघगर्जन का येलो अलर्ट किया जारी
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में आज चार जिलों में हीटवेव चलने की आशंका है। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने आज इन जिलों में संभावित गर्मी के असर को देखते हुए रेड अलर्ट भी जारी किया है। वहीं दूसरी तरफ अगले दो तीन दिन में फिर से मौसम के मिजाज में बदलाव होने का भी पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार हिमालय के तराई इलाकों में 18- 19 अप्रैल को सक्रिय हो रहे एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में गर्मी के बढ़ते तीखे तेवर आंशिक रूप से कम होने का अनुमान है।
मौसम में संभावित बदलाव के चलते अप्रैल माह में शेष दिनों में प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में गर्मी के तेवर थोड़े नर्म रहने का पूर्वानुमान है। वहीं वीकेंड पर प्रदेश के कई शहरों में तेज गति से धूलभरी हवाएं चलने और कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने पर पारे में गिरावट होने व गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। वहीं प्रदेश के 7 शहरों में आज तेज धूलभरी हवाएं चलने और मेघगर्जन के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें गिरने की संभावना है।
7 शहरों में आज अंधड़- बौछारें संभव:-
प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बनने पर आज कई शहरों में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूलभरी हवा चलने और कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ तेज बौछारे गिरने की आशंका है। मौसम केंद्र ने जयपुर समेत बीकानेर, नागौर, अजमेर, दौसा, करौली और टोंक जिले में मौसम का मिजाज बदलने व अंधड़ और मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है।