राजस्थान के सात जिलों में बाढ़ के हालात, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान के सात जिलों में बाढ़ के हालात, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में सक्रिय हुए मानसून से हो रही भारी बारिश का कहर मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को राजसमंद, बाड़मेर जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली और अजमेर जिले में अति भारी वर्षा हुई। इन जिलों में बाढ़ के हालात रहे। सर्वाधिक बारिश जैसलमेर के मोहनगढ़ में 260 मिमी, पाली में 257 मिमी और अजमेर के नसीराबाद में 165 मिमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश के चलते जैसलमेर के 868 साल पुराने सोनार दुर्ग की बुर्ज से लगती दीवार का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। पाली जिले में मुख्यालय के साथ ही सोजत और मारवाड़ जंक्शन में अब तक औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। पाली और सोजत कस्बे में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। पाली में 70 से ज्यादा कॉलोनियां जलमग्न है। फलोदी के लोहावट क्षेत्र में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण कई गांव व कस्बे पानी से घिर गए हैं। थाना परिसर में करीब 3 फीट पानी भर गया है। ऐसे में पुलिसकर्मी ट्यूब की मदद से लोहावट थाने तक पहुंचने को मजबूर है।

चौबीस घंटे के दौरान अजमेर, अलवर, भरतपुर, जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश होगी। जबकि सीकर, झुंझुनू, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में मौसम के साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं और करौली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आठ व नौ अगस्त को सीकर सहित कई जगह तेज बारिश होने के आसार हैं।