rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Rajasthan Weather: राजस्थान के 14 जिलों में आज मूसलाधार बारिश का डबल अलर्ट, 30-50 KMPH गति से चलेगा अंधड़, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में मानसून की झमाझम बारिश ने सबको चकित कर दिया। बता दें कि जयपुर सहित अन्य जिलों में सोमवार को हुई बरसात आमजन के लिए राहत कम आफत ज्यादा बन गई। मौसम विभाग का आज 29 जुलाई का नया अपडेट आया है। मौसम विभाग के 29 जुलाई के Prediction के अनुसार जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा जिले व आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से हल्की बारिश व एक-दो दौर भारी बारिश होने के आसार हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने इस दौरान 30-50 KMPH की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी:-

मौसम विभाग ने 29 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया है। इस येलो अलर्ट के तहत भरतपुर, करौली, अलवर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, बारां, झालावाड़ जिले व आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 20-30 KMPH की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

30-31 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट:-

मौसम केंन्द्र के अनुसार, 30-31 जुलाई को भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, सवाई माधोपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, डीडवाना – कुचामन, नागौर और टोंक में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने तथा बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।