Rajasthan Weather:मौसम विभाग ने राजस्थान के इन जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, मानसून की बारिश अब पूरे प्रदेश में सक्रिय हो चुकी है। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने आज 26 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मौसम विभाग ने बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। कल भी कई जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई।
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से अगले एक सप्ताह तक प्रदेशभर में मानसून की बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी किया है। दो या तीन जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में अगले सात दिन तक लगातार बारिश होने वाली है। हालांकि मानसून की गति अब धीमी पड़ी है। अति भारी बारिश के बजाय छितराई बारिश होने से किसानों के लिए फायदे का सौदा माना जा रहा है। कुछ दिन के अंतराल से बारिश होने पर पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में किसान फसलों की बुवाई भी कर रहे हैं। अच्छी बारिश के चलते इस बार अच्छी पैदावार होने की संभावना है।
आज इन जिलों में बारिश की चेतावनी:-
मौसम विभाग के अनुसार अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर और नागौर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अजमेर, भीलवाड़ा और पाली में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। तेज बारिश वाले जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है, जबकि भारी बारिश वाले जिलों में हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है।