Rajasthan Weather: मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट किया जारी

Rajasthan Weather: मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट किया जारी

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में दक्षिण-पूर्वी इलाकों में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से मानसून की सक्रियता बढ़ रही है। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 11 जिलों में कहीं भारी तो कहीं अतिभारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटे में झालावाड़ जिले में मूसलाधार बारिश हुई। कई इलाकों में 8 इंच से ज्यादा बारिश होने पर नदियों और बांधों में पानी उफान पर आ गया। कोटा में पानी की बंपर आवक होने पर बैराज के 5 गेट खोलने पड़े।

तीन दिन अतिभारी बारिश का अलर्ट:-

दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान में आज भी भारी से अतिभारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। जबकि प्रदेश के पूर्वी इलाकों में हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर आगामी एक सप्ताह जारी रहने के आसार हैं। जानकारी के अनुसार जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी तीन-चार दिन मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज होने एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

इन 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट:-

मौसम विभाग ने बुधवार को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद उदयपुर जिले में कहीं भारी तो कहीं अतिभारी बारिश की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।