rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Rajasthan Weather: मौसम विभाग ने 30 जिलों में किया बारिश का डबल अलर्ट जारी, 3 घंटे के अंदर मूसलाधार वर्षा की चेतावनी, नदी-नाले उफान पर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में भीषण बारिश का दौर जारी है। बता दें कि राजधानी जयपुर में मंगलवार की रात से शुरू हुई बारिश बुधवार को दोपहर में जाकर रुकी। शहर की कई सड़कों पर पानी का तेज बहाव है। बड़ी-बड़ी इमारतों के बेसमेंट में पानी भर गया है, पंपिंग सेट लगाकर पानी को बाहर निकाला जा रहा है। वहीं एक बार फिर मौसम विभाग ने 30 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।

जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने एक साथ 30 जिलों में बारिश की तात्कालिक चेतावनी जारी की है। 6 जिलों में ऑरेंज तो 24 जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। IMD ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, दौसा और करौली जिले में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 3 घंटे के भीतर इन जिलों में भीषण बारिश दर्ज हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है।

24 जिलों में येलो अलर्ट:-

इसके अलावा, जयपुर शहर, झुंझनूं, चुरू, सीकर, नागौर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बाड़मेर, जालौर और सिरोही जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भी 3 घंटे के अंदर भारी बारिश होने की संभावना है। हवा की रफ्तार 20 से 30 किमी प्रतिघंटा हो सकती है।

सवाईमाधोपुर में सबसे अधिक बारिश:-

पिछले 24 घंटे की बात करें तो पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई है। कुछ स्थानों पर भारी और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हुई है। सबसे अधिक सवाईमाधोपुर जिले के खंडार में 230 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर जिले में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। वहीं न्यूनतम तापमान टोंक जिले में 23.1 डिग्री सेल्सियल दर्ज हुआ है।