राजस्थान के 14 शहरों का तापमान बढ़ा, जानें मौसम विभाग का नया Prediction
बीकानेर। राजस्थान में सर्दी का असर कम हो गया है। मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार अभी आगामी सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। वहीं मौसम विभाग के अनुसार मार्च के पहले ही सप्ताह में तापमान में बढ़ोतरी हो गई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया। प्रदेश के 14 शहरों में दिन का तापमान 34 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। दिन के अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री तक बढ़ गया। वहीं, रात के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखी गई। 11 शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री से अधिक चला गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अभी आगामी सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। दिन के तापमान में एक से दो डिग्री तक की बढ़ोतरी की और संभावना है।