राजस्थान के 8 जिलों में 3 घंटे के भीतर तगड़ी बारिश का अलर्ट, पश्चिमी राजस्थान के कई जिले शामिल
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में काफी बारिश हुई, क्योंकि मानसून राज्य के कई इलाकों में पहुंच गया है। जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी हिमांशु शर्मा के अनुसार, सूरतगढ़ जिले में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि राजधानी में 113 मिमी बारिश दर्ज की गई। हिमांशु शर्मा ने बताया, पिछले 24 घंटों में मानसून ने राजस्थान के कुछ और जिलों में प्रवेश किया है। जिसके चलते राजस्थान में कई जगहों पर मानसून की बारिश शुरू हो गई है। अब 8 जिलों के तात्कालिक अलर्ट जारी किया गया है।
आंकड़ों की बात करें, तो 26 जून को पश्चिमी राजस्थान के सूरतगढ़ में सबसे ज्यादा 70 मिमी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान की बात करें तो पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ में सबसे ज्यादा 130 मिमी बारिश दर्ज की गई। राजधानी की बात करें तो जयपुर के बस्सी में 113 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक शर्मा ने बताया किआने वाले दिनों में राजस्थान में मानसून की सक्रियता जारी रहेगी।