आज 4 जिलों के लिए दिया भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें 22 से 27 जुलाई का मौसम पूर्वानुमान
राजस्थान में फिलहाल बारिश की गतिविधियों में कमी नजर आ रही है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र भी बना हुआ है जो आगामी बारिश को प्रभावित कर सकता है। वहीं आज भी मौसम विभाग ने 4 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए बाकी जिलों में कोई चेतावनी जारी नहीं की है। विभाग ने अलवर, चित्तौड़गढ़, प्रतपगढ़ और झालावाड़ में भारी बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद के दिनों में किसी भी प्रकार का अलर्ट नहीं है ऐसे में बारिश होने की संभावना नहीं है लेकिन 27 जुलाई से ये गतिविधियां फिर शुरू हो जाएगी। विभाग के अनुसार आज और कल यानी 22-23 जुलाई को दक्षिण पूर्वी और उत्तर पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इसके बाद आगामी 4-5 दिन केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। जिसके बाद राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश का नया दौर 27-28 जुलाई के आस-पास फिर शुरू होने के पूरे आसार हैं।