rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

कल से दो दिन सर्दी का टॉर्चर…बारिश और कोहरे का अलर्ट

जयपुर। प्रदेश में अगले दो दिन कड़ाके की सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर शुरू होने वाला है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 24 घंटे हिमालय तराई इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिसके प्रभाव से पहाड़ों से होकर प्रदेश के मैदानी इलाको तक तेज गति से बर्फीली हवाएं चलने और कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की आशंका है। वहीं उत्तर पश्चिम के कुछ भागों में सुबह शाम में घना कोहरा छाने का भी पूर्वानुमान है। प्रदेश के 7 जिलों में बीती रात खून जमा देने वाली सर्दी का असर रहां रात में पारा 5 डिग्री से भी कम रहने पर गलनभरी सर्दी से लोग बेहाल रहे। फतेहपुर 2.0, सीकर 4.0, संगरिया 4.3, जालोर 4.3, चूरू 4.7,दौसा 4.7, करौली 4.2, अंता बारां 4.9, सिरोही 4.4, और माउंटआबू में रात का तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।