Rajasthan Weather: मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के इन तीन जिलों में होगी झमाझम बारिश, पढ़े पूरी खबर

Rajasthan Weather: मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के इन तीन जिलों में होगी झमाझम बारिश, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग का आज 26 जून का Prediction है कि आने वाले 60 मिनट में उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर व आस-पास के क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ बारिश की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने आम जनता को सलाह दी है कि इस दौरान अपनी सुरक्षा रखें। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र से राज्य में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम केन्द्र ने संभावना जताई है कि आगामी एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि बीकानेर, जोधपुर संभाग में 26 से 29 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

मौसम केन्द्र की भविष्यवाणी;-      

मौसम केन्द्र के अनुसार राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में हल्के से मध्यम बारिश और कोटा, जयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी/अतिभारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह जारी रहने और भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दिनों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।