पश्चिमी विक्षोभ आज होगा सक्रिय, राजस्थान के इन 2 जिलों में हल्की बारिश का Prediction

पश्चिमी विक्षोभ आज होगा सक्रिय, राजस्थान के इन 2 जिलों में हल्की बारिश का Prediction
जयपुर। राजस्थान के मौसम में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कभी बारिश, कभी सर्दी तो कभी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। बारिश और ओले का दौर खत्म होने के बाद फिर से अब हल्की सर्दी की दस्तक होगी। मौसम केन्द्र की मानें तो पहले एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार से गंगानगर, हनुमानगढ़ व आस-पास के क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होगी।

वहीं, आगामी 36 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और 4 मार्च से उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। वहीं, 4-5 मार्च को बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं पुन: तापमान 8-10 डिग्री और अधिकतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है।