2 दिन बाद फिर आंधी-बारिश का अलर्ट, आज लू चलेगी

2 दिन बाद फिर आंधी-बारिश का अलर्ट, आज लू चलेगी

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 3 दिन (15,16 और 17 मई) को श्रीगंगानगर और बीकानेर में हीटवेव (लू) चलेगी। जबकि 17 मई को एक बार फिर से जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग के 12 जिलों में आंधी-बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बुधवार को कई जिलों में आंधी चली। पाकिस्तान बॉर्डर के पास बीकानेर, गंगानगर के एरिया में तेज अंधड़ आने से आसमान में धूल का गुबार छा गया। हनुमानगढ़ एरिया में भी तेज हवा चली और बादल छाए। कोटा, झालावाड़, उदयपुर और डूंगरपुर में दोपहर बाद बादल छाए और बरसात हुई। जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में दिन में तेज गर्मी रही। इन शहरों का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर दर्ज हुआ तेज गर्मी के बाद दोपहर में बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में मौसम बदल गया और आसमान में बादल छा गए। बीकानेर में पाकिस्तान के रास्ते रेत का बवंडर उठा, जो आगे बीकानेर के सीमावर्ती एरिया में आ गया। इससे वहां पूरा आसमान धूल-मिट्टी से ढक गया। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में भी बादल छाए और तेज हवा चली। उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ इलाकों में दोपहर बाद बादल छाए और बारिश हुई।