राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, अगले 4 दिन इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट, जानें ताजा मौसम अपडेट
राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले 4 दिन मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी व हल्की बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटों में राज्य के उदयपुर जिले में मेघगर्जन व पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। सर्वाधिक 30 MM बारिश कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा में दर्ज की गई। सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 45.8 डिग्री दर्ज किया गया।
17 मई का मौसम अपडेट
राजस्थान में 17 मई को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ में मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने व हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्रीगंगागनर में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
18 मई का मौसम अपडेट
राजस्थान में 18 मई को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, , करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, उदयपुर, कोटा, प्रतापगढ़ में मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी व हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्रीगंगागनर में लू चलने की संभावना आईएमडी ने जताई है।