भीषण गर्मी के बीच मौसम लेगा यू-टर्न, इन जिलों में आंधी-तूफान और वज्रपात का येलो अलर्ट

भीषण गर्मी के बीच मौसम लेगा यू-टर्न, इन जिलों में आंधी-तूफान और वज्रपात का येलो अलर्ट
राजस्थान में इस वक्त भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। कई जिलों में भीषण गर्मी में लोग परेशान होते दिख रहे हैं। कई जगह कूलर भी फेल होते नजर आए। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार 22 मई तक राजस्थान में मौसम के कई रंग देखने को मिलेंगे। दरअसल कई जिलों में मेगगर्जन-वज्रपात तो कई जिलों में उष्ण लहर की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 19 मई को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर और सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज झोंकेदार हवा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।