मौसम विभाग ने 5 जिलों में जारी किया बड़ा अलर्ट, बारिश और मेघगर्जन के साथ चलेगी आंधी
पूरे प्रदेश में सूर्यदेव की तपिश जारी है। कई शहरों में सोमवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर और पिलानी में सबसे अधिक तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा। वहीं जयपुर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री रहा। उधर उदयपुर शहर और झालावाड़ के कुछ हिस्सों में शाम को बारिश हुई। उदयपुर, कोटा, भरतपुर जिले और आसपास के कुछ भागों में 25 मई तक दोपहर बाद कहीं कहीं मेघगर्जन, हल्की बरसात और आंधी चलने की संभावना है। आगामी 4-5 दिन बीकानेर, जोधपुर जिले और आसपास के कुछ भागों में हिट वेव का दौर चलेगा। जोधपुर, बीकानेर जिले और सीमावर्ती क्षेत्रों में 3-4 दिन तेज हवाएं चलेगी। बीकानेर जिले और आसपास के कुछ भागों में 20-21 मई को कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी भी चलने की संभावना है।