मौसम विभाग का येलो अलर्ट, थोड़ी देर में राजस्थान के 5 जिलों में धूलभरी आंधी संग होगी बारिश
मौसम विभाग ने आज 29 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार थोड़ी देर में राजस्थान के 5 जिलों में बारिश के साथ धूलभरी आंधी चलेगी। मौसम विभाग की नई चेतावनी के अनुसार राजस्थान के पांच जिले जालौर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही के आस पास क्षेत्रों में अलग अलग स्थानों पर मेघगर्जन, धूलभरी आंधी, आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही इस दौरान 30-40 KMPH की गति से तेज हवाएं चलेंगी। मौसम केन्द्र के अनुसार उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश का दौर 2-3 दिन जारी रहेगा।