











राजस्थान पर मानसून मेहरबान, 9, 10, 11, 12 जुलाई तक फिर भारी बारिश का अलर्ट
पूर्वी राजस्थान में 9 जुलाई से बारिश की गतिविधियां फिर जोर पकड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में आगामी 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 9 से 12 जुलाई के दौरान कोटा संभाग, उदयपुर संभाग, भरतपुर संभाग और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। आइएमडी के अनुसार साउथ ईस्ट राजस्थान में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर संभाग के ज्यादातर इलाकों में 3-4 दिन मौसम शुष्क रहेगा। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में आगामी 2-3 दिन कहीं मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है।

