राजस्थान को लेकर मौसम विभाग का नया अपडेट, शुक्रवार को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान को लेकर मौसम विभाग का नया अपडेट, शुक्रवार को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को राज्य के कई जिलों में बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश बीते 24 घंटे में अजमेर में 113 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा भरतपुर में 50, फतेहपुर में 45 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम केन्द्र की मानें तो कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल व झारखंड क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे प.उ.प. दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। शुक्रवार को भरतपुर, कोटा, जयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और भरतपुर संभाग में एक तो स्थान पर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर शुरू हो गया। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 11 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में भारी और अतिभारी बारिश होने की संभावना है।