राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, नया वेदर सिस्टम होगा एक्टिव; अगले 2 दिन इन जिलों में बारिश का अलर्ट

जयपुर। मानसून की विदाई के बीच राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार शाम तक प्रदेश में नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा। जिसके चलते अगले दो दिन तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने भी गुरुवार और शुक्रवार को 6 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

पिछले 24 घंटों की बात करें तो पूर्वी राजस्थान के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक बारिश धौलपुर के मनिया में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, राजाखेड़ा में 2 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। प्रदेश के 13 जिलों से अब तक ​मानसून की विदाई हो चुकी है। जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर के बाद मंगलवार को हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, अजमेर, पाली, जालोर, बाड़मेर, सीकर और सिरोही जिले से मानसून की विदाई हो गई थी। वहीं, अगले एक दो दिन में आधे से ज्यादा जिलों से मानसून की विदाई होने की संभावना है।