rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

11 जिलों के लिए आ गया अलर्ट, अगले 24 घंटों में पड़ेगी भयंकर ठंड और बारिश के साथ गिरेंगे ओले

जयपुर। प्रदेश में सोमवार से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर राजधानी जयपुर सहित अन्य जिलों में नजर आया। सुबह बूंदाबांदी के साथ ही आसमान में बादलों का डेरा रहा। जयपुर, सीकर, बीकानेर, कोटा, भरतपुर, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ में रविवार रात से ही मावठ (दिसंबर की बारिश) शुरू हुई। इसके साथ ही दिन का तापमान गिरने से सर्दी बढ़ गई। पिछले 24 घंटे में चूरू और पिलानी में करीब 10 डिग्री तक तापमान गिर गया। बीकानेर में 7 और राजधानी में तीन डिग्री तक दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं कई शहरों में पांच डिग्री गिरावट हुई। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटे में बीकानेर में 0.8, चूरू में एक, पिलानी में तीन, श्रीगंगानगर में चार एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं आगामी 24 घंटे में कोटा, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, चूरू, सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली में बूंदाबांदी के लिए अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, राज्य में आगामी 24 घंटे में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कहीं घना कोहरा रहने की संभावना है। प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ 26-28 दिसम्बर से सक्रिय होगा। इस दौरान कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है।