गिरेंगे ओले, आईएमडी ने इन 14 जिलों में दे दिया ऑरेंज अलर्ट

गिरेंगे ओले, आईएमडी ने इन 14 जिलों में दे दिया ऑरेंज अलर्ट
जयपुर। राजस्थान में गुरुवार रात को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदल गया। अजमेर में जहां देर शाम बारिश हुई वहीं जयपुर में भी देर रात कई स्थानों पर बारिश और बूंदाबांदी हुई। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार से सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के 14 जिलों में सर्दी के साथ बारिश और ओलावॄष्टि की आशंका जताई है। मौसम केन्द्र की मानें तो दिन और रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री तक कम होगा।
मौसम केन्द्र ने अब 30 दिसंबर तक कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी कर दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई शहरों में दिनभर ठंडी हवा चली। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान तीन डिग्री दर्ज किया गया। उधर अजमेर के नगरा, प्रकाश रोड, नसीराबाद रोड, वैशाली नगर, जयपुर रोड और अन्य इलाकों में मामूली बूंदाबांदी हुई। कड़ाके की सर्दी के चलते रात को सड़कों पर रौनक जल्द सिमट गई। शीतलहर चलने के दौरान अधिकतर शहरों का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा इस वजह से दिन में भी सर्दी का एहसार रहा। 28 दिसंबर के बाद से प्रदेश में कोहरे का प्रभाव रहेगा और अगले एक-दो दिन में उत्तरी हवाएं चलने से शीतलहर चलेगी। इधर, जयपुर, सीकर, सवाई माधोपुर, कोटा सहित कई जिलों में गुरुवार सुबह कोहरा छाया। विजिबिलिटी भी 30 से 50 मीटर की रही। दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।