तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, इन 3 जिलों में आया आईएमडी का अलर्ट

तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, इन 3 जिलों में आया आईएमडी का अलर्ट

बीकानेर। राज्य में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। इसके बाद दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी। मौसम केन्द्र के अनुसार एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरूवार को एक बार पुन: बादल छाए रहने व राज्य के उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर व भरतपुर जिले और उनके आस-पास के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व तेज हवाओं के झोंके दर्ज होने की संभावना है। शेखावाटी अंचल में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है। मौसम केन्द्रों पर दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। फतेहपुर में अधिकतम तापमान करीब पांच डिग्री बढ़कर 34 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में मौसम पलट सकता है। इसके असर से जयपुर सहित प्रदेश के कई संभाग में तेज हवाओं संग बारिश के आसार है।

बीकानेर मौसम अपडेट
चार दिन बाद एक बार पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना बन रही है। इससे हल्की से मध्यम बरसात होने तथा तेज हवाएं चलने की संभावना है। संभाग में गुरुवार को कहीं-कहीं हल्की बरसात एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रतार से हवा चल सकती है। इससे पहले रविवार को भी पश्चिम विक्षोभ से तेज हवा के साथ बरसात हुई थी।