अब फिर से मानसून कराएगा भारी बारिश, 1-2-3-4 जुलाई के लिए बड़ी चेतावनी जारी
राजस्थान के पूर्वी भाग पर मानसून की जमकर मेहरबानी बनी हुई है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट की बात करें तो प्रदेश के पूर्वी भागों में 1 से 4 जुलाई तक सभी जिलों में मौसम खुशनुमा बना रहेगा। इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश आम जनता को बेहाल कर सकती है। विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 1 जुलाई को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, 2 जुलाई को बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, 3 जुलाई को अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर और 4 जुलाई को जालोर, सिरोही, कोटा, झालावाड़ा, बूंदी और बारां में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के सभी जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात, झोंकेदार तेज हवा का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है।