राजस्थान में सर्दी को लेकर आई यह खबर, कोहरे को लेकर जारी हुआ इतने दिन का अलर्ट
राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। कल राज्य के अधिकांश शहरों में तापमान में गिरावट हुई। इससे रात में सर्दी बढ़ गई। शेखावाटी एरिया में रात का तापमान फिर से सिंगल डिजिट में आ गया। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने राज्य के उत्तरी जिलों में 29 नवंबर तक कोहरा भी छाने की संभावना जताई है। जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र ने राज्य अधिकांश हिस्सों में अगले दो-तीन तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होने की संभावना जताई है। उत्तरी राजस्थान के हनुमानगढ़, गंगानगर, झुंझुनूं के एरिया में 27 से 29 नवंबर तक कहीं-कहीं सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना जताई है। इन जिलों के तापमान में भी मामूली गिरावट होने के साथ थोड़ी सर्दी बढ़ सकती है।