











राजस्थान: पटाखे जलाने से मना किया तो 8-10 लोगों को लेकर घर आया युवक और कर दिया ये हाल, ले जाना पड़ा हॉस्पिटल
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के कोटा शहर में दीपावली की खुशियां उस वक्त खून से रंग गईं, जब एक व्यक्ति द्वारा पटाखे जलाने से रोकना कुछ युवकों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया। यह सनसनीखेज मामला उद्योग नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी नगर (DCM इलाके) से सामने आया है, जहां दीपावली की रात 30 वर्षीय लोकेश कुमार और उसके भाई पर कुछ युवकों ने बेरहमी से हमला कर दिया।
शांति की अपील बनी हमले की वजह:-
पीड़ित लोकेश कुमार के मुताबिक, दीपावली की रात कुछ युवक देर रात तक तेज आवाज वाले पटाखे फोड़ रहे थे। लोकेश ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए उन्हें पटाखे न जलाने की सलाह दी। लेकिन यह छोटी सी बात हमलावरों को इतनी नागवार लगी कि उन्होंने इसे निजी दुश्मनी बना लिया।
बेसबॉल बैट और डंडों से हमला:-
लोकेश ने पुलिस को बताया कि देर रात 8-10 युवक उसके घर पहुंचे और पहले उसके भाई को पकड़ लिया। जब लोकेश उसे छुड़ाने बाहर निकला, तो आरोपियों ने उस पर बेसबॉल बैट, लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया। मारपीट के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि गंभीर रूप से घायल लोकेश को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी:-
घटना की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने लोकेश की शिकायत के आधार पर हमलावर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने इलाके में पूछताछ शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है।
त्योहार की रात में हिंसा से माहौल तनावपूर्ण:-
दीपावली जैसी खुशी के मौके पर हुई इस हिंसक घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

