Rajasthan: बिना दुल्हन के लौटाई बारात तो शेरवानी में थाने पहुंचा दूल्हा, इस बात पर शुरू हुई थी लड़ाई

R.खबर ब्यूरो। नागौर शहर में सोमवार शाम एक शादी समारोह में उस समय हंगामा मच गया जब दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों ओर से मारपीट की नौबत आ गई और अंततः बारात बिना शादी किए लौट गई।

घटना के बाद दुल्हन पक्ष ने महिला थाने में दहेज मांग और अन्य आरोपों को लेकर मामला दर्ज कराया है। वहीं दूल्हा पक्ष ने भी मारपीट और बारात लौटाने के आरोप में परिवाद दिया है। फिलहाल मामला जांच में है।

खाने और पानी को लेकर शुरू हुआ विवाद:-

पुलिस के अनुसार, हनुमानबाग निवासी राजाराम सोनी की बेटी प्रीति सोनी की शादी जयपुर निवासी चेतन से तय थी। सोमवार को बारात बीकानेर बायपास रोड स्थित एक मैरिज गार्डन पहुंची। बताया जा रहा है कि बारातियों को स्थल पसंद नहीं आने पर उन्हें डीडवाना रोड स्थित एक होटल में ठहराया गया। वहीं, यहां खाने और पानी की व्यवस्था को लेकर कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई।

शादी की रस्में नहीं हो सकीं:-

झगड़े की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। हालांकि, विवाद के चलते शादी की रस्में पूरी नहीं हो सकीं। मंगलवार सुबह दोनों पक्ष थाने पहुंचे, जहां से उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए महिला थाने भेजा गया।

एक पक्ष बोला—शादी हो गई, दूसरा बोला—नहीं हुई

महिला थानाधिकारी खेताराम ने बताया कि प्रीति सोनी ने दूल्हे के परिजनों पर दहेज मांग और मारपीट के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। वहीं, दूल्हे पक्ष ने दुल्हन के परिवार पर बारात बुलाकर बेइज्जत करने का आरोप लगाया है। खेताराम ने बताया, “एक पक्ष का कहना है कि शादी संपन्न हो चुकी है, जबकि दूसरा पक्ष कह रहा है कि शादी नहीं हुई। मामले की जांच जारी है।”