rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्‍थान: प्रदेश में कब होंगे श‍िक्षकों के ट्रांसफर? श‍िक्षा मंत्री मदन द‍िलावर ने द‍े द‍िया जवाब, पढ़े पूरी खबर 

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में टीचर्स के ट्रांसफर पर श‍िक्षक संगठनों में आक्रोश है। जानकारी के अनुसार श‍िक्षा मंत्री मदन द‍िलावर बुधवार को सीकर के र‍ींगस पहुंचे। जंहा श‍िक्षकों के ट्रांसफर के सवाल पर मदन द‍िलावर ने कहा क‍ि ट्रांसफर अभी नहीं खुलेंगे। उन्होंने कहा क‍ि श‍िक्षक अभी इंतजार करें। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने रींगस के म‍िल त‍िराहे पर उनका स्‍वागत क‍िया इस दौरान भारी संख्‍या में पार्टी के पदाध‍िकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।  

श‍िक्षक संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी:-                

राजस्‍थान श‍िक्षक संघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्‍यक्ष डॉ. रणजीत मीणा और राजस्थान शिक्षक संघर्ष समिति ने संयुक्त रूप से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को जयपुर में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा क‍ि जून में ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो श‍िक्षक वर्ग पूरे प्रदेश में आंदोलन के ल‍िए मजबूर होगा। 

“श‍िक्षकों के ह‍ितों की अनदेखी बर्दाश्‍त नहीं करेंगे”:-

जानकारी के अनुसार प्रत‍िन‍िध‍ि मंडल ने ड‍िप्‍टी सीएम दिया कुमारी, व‍िधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के ओएसडी को भी तृतीय श्रेणी श‍िक्षकों के ट्रांसफर के ल‍िए ज्ञापन सौंपा। प्रदेशाध्‍यक्ष डॉ. रणजीत मीणा ने मीड‍िया से कहा क‍ि श‍िक्षकों के ह‍ितों की अनदेखी अब और बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी। सरकार समय रहते न‍िर्णय नहीं लेगी तो आंदोलन होगा। 

“सभी श‍िक्षक संगठनों को एक मंच पर लाया जाएगा”:-

डॉ. रणजीत मीणा ने कहा क‍ि राजस्‍थान के सभी श‍िक्षक संगठनों को एक मंच पर लाया जाएगा। उन्हें पीले चावल देकर आमंत्रित क‍िया जाएगा। आंदोलन की रणनीत‍ि बनाएंगे। इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रभान चौधरी, राजसमंद जिला अध्यक्ष महेश शेरावत, जिला महामंत्री दौसा तेजकरण मुण्डोतिया, उमाशंकर मौर्य, प्रशांत शर्मा, संघर्ष समिति से मनोहर चौहान व कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।