Rajasthan: दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग गई पत्नी, फिर SP के समक्ष पहुंचकर पति पर लगाया गंभीर आरोप

R.खबर ब्यूरो। दौसा, राजस्थान के दौसा जिले में पारिवारिक विवाद के चलते एक विवाहिता अपने दो छोटे बच्चों और पति को छोड़ प्रेमी के साथ चली गई। घटना के बाद पति ने मंडावर थाने में पत्नी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि मामला उस समय तूल पकड़ गया, जब विवाहिता शुक्रवार को अपने प्रेमी के साथ पुलिस अधीक्षक (SP) दौसा के समक्ष पेश हुई।

विवाहिता ने एसपी के सामने दिए बयान में पति पर शराब पीकर मारपीट करने और मानसिक प्रताड़ना देने के गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ रहना चाहती है और अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई।

दो बच्चों की मां है विवाहिता:-

विवाहिता छह साल की बेटी और चार साल के बेटे की मां है। परिजनों के अनुसार, वह डीग क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ गई थी। शुक्रवार को जब उसके एसपी कार्यालय में पेश होने की सूचना मिली, तो पति और परिजन मंडावर थाने पहुंचे, लेकिन वह वहां नहीं आई। परिजनों ने बताया कि वे उसे समझाने के लिए आए थे, मगर वह लौटने को तैयार नहीं हुई।

समझाइश नाकाम, परिजन लौटे निराश:-

शनिवार को पीड़ित पक्ष बड़ी संख्या में डीग क्षेत्र के गांव पहुंचा, जहां युवक के परिवार से बातचीत कर समझाइश की गई, लेकिन बात नहीं बनी। अंततः परिजनों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।