











राजस्थान को मिलेगी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, कैबिनेट बैठक में भजनलाल सरकार का फैसला
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। राजस्थान में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अब महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी। संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि महाराणा प्रताप का नाम देशभर में परिचित है और इस यूनिवर्सिटी के माध्यम से खेलों को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा।
साथ ही, सरकार ने सिविल सेवा नियम और पर्यटन सेवा नियम में भी संशोधन किए और पारिवारिक पेंशन की सीमा बढ़ाई।
सेवा नियम में बदलाव:-
- कर्मचारी की मृत्यु के बाद माता–पिता को अब 50 फीसदी पेंशन मिलेगी, पहले यह 30 फीसदी थी।
- कैबिनेट ने नियम 62 (3) को विलोपित कर दिया।
- मानसिक या निशक्त बच्चों को शादी के बाद भी पारिवारिक पेंशन मिलेगी।
- पारिवारिक पेंशन की सीमा 8,550 रुपए से बढ़ाकर 13,750 रुपए कर दी गई।
मेडिकल कॉलेजों के NRI और मैनेजमेंट कोटे में संशोधन:-
- NRI कोटे की फीस अब मैनेजमेंट कोटे की ढाई गुना होगी।
- NRI कोटे की फीस 24 लाख से कम रहेगी, जबकि मैनेजमेंट कोटे की फीस पहले की तरह 9 लाख रुपए रहेगी।
- पहले NRI और मैनेजमेंट कोटे की बढ़ोतरी हर साल 5 फीसदी होती थी।
पर्यटन सेवा नियम में बदलाव:-
- अब चौथा प्रमोशन भी मिलेगा और वरिष्ठ निदेशक को पदोन्नति दी जा सकेगी।
- मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार राजस्थान को अक्षय ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
- उन्होंने यह भी बताया कि 25 सितंबर को पीएम मोदी बांसवाड़ा दौरे पर आएंगे, जो राज्य के लिए गौरव का पल है।

