rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान: महिला से अफेयर के चलते युवक को पीट-पीटकर मार डाला, दो सगे भाई समेत चार गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के दौसा जिले में युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। मंडावरी थाना क्षेत्र के खुर्रा गांव की धोलीपाल ढाणी में बुधवार रात एक महिला से प्रेम संबंध के विवाद में युवक की हत्या की गई थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि एसपी सागर राणा के निर्देशन में गठित विशेष टीमों ने शुक्रवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो सगे भाई दिलराज और दिलखुश मीना निवासी धोलीपाल, अभिषेक मीना निवासी पिपलाई और यशपाल उर्फ पन्नू उर्फ पीयूष निवासी सेवा वजीरपुर शामिल हैं।

जांच में सामने आया कि मृतक मक्खनलाल मीना (18) का एक महिला से प्रेम प्रसंग था, जिससे नाराज होकर आरोपियों ने उसकी हत्या की। बुधवार रात जन्मदिन समारोह से लौटते समय खेत के पास उसे लाठियों से पीट-पीटकर मार दिया गया।

घटना के बाद अभिषेक और पन्नू उत्तर प्रदेश भाग गए थे, जिन्हें पुलिस ने मथुरा जंक्शन से दबोचा, जबकि दिलराज को घर से और दिलखुश को रिश्तेदार के गांव श्यामपुरा खुर्द से गिरफ्तार किया गया। चारों से पूछताछ जारी है।