rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, सीमाजन छात्रावास खाजूवाला में शनिवार शांय को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 6 मार्च को होने वाली रामनवमी पर्व को उत्सव पूर्वक मनाने को लेकर सहमति बनी। इस मौके पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 6 मार्च को रामनवमी पर शौभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को शांय 5 बजे बाबा रामदेव पार्क में बैठक का आयोजन किया गया है।
सीमाजन के पुरूषोतम सारस्वत ने बताया कि शनिवार को छात्रावास परिसर में बैठक में रामनवमी पर्व को धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाने पर सहमति बनी। जिसमें जिला कार्यवाहक नरसिंह, जिला प्रचारक रावल सिंह ने बैठक में रामनवमी पर्व पर तैयारियों को लेकर चर्चाएं की गई। जिसमें कहा गया कि बाजार के मुख्य रास्तों को रामनवमी पर्व पर सजाया जाएगा, दुकानों के आगे भगवा पताका लगाई जाएगी। वहीं मुख्य चौराहों पर रंगोली लगाकर सजाया जाएगा। इसी के साथ रामनवमी पर शौभा यात्रा का आयोजन किया गया। जो कि वेदमाता गायत्री मंदिर से रवाना होकर सीओ कार्यालय के सामने से भैरू मोहल्ला होते हुए भगत सिंह चौक, सदर बाजार, सोसायटी रोड़ के पास से खातियों की गली में से होते हुए हॉस्पिटल चौराहा, सब्जी मण्डी, मीणा मार्केट, मुख्य चौहारा राजीव सर्किल व इसके बाद करणी माता मंदिर में समापन का आयोजन रहेगा। जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है।
इसी के साथ ही शौभायात्रा को लेकर शौभा यात्रा समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मोहन सियाग, उपाध्यक्ष रितेश यादव, मंत्री रणजीत मजोका, सहमंत्री शिशपाल राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष अनुपचन्द खीचड़, प्रचार प्रमुख सुरेन्द्र मण्डा, सदस्य काशी सारस्वत, राजेन्द्र जाजड़ा, विनेश मिढ़ा, पवन सारस्वत, मंगल सिंह आदि को मनोनित किया गया। इस बैठक में पुरूषोतम सारस्वत, फूलदास स्वामी, बृजलाल चाहर, हनुमान गोदारा, अमित ’याणी, महावीर शर्मा, मनीराम गौड़, डॉ.जे.एस.सन्धू, मनीष यादव सहित दर्जनों लोग बैठक में उपस्थित रहे।