खाजूवाला, खाजूवाला बाबा रामदेव पार्क में मुस्लिम समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से मुस्लिम समाज का लम्बरदार चुना गया। बैठक में लंबरदार रमजान खां को सर्व समिति से बनाया गया। लम्बरदार (मुखिया) रमजान खान निवासी 16 केवाईडी को हाजी मम्मी खां ने साफा पहनाकर स्वागत किया।
लम्बरदार (मुखिया) रमजान खां ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का कार्य किया जाएगा। इसी के साथ ही आपसी मतभेद अगर हो तो उसे पंचायती के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। समाज में किसी के बीच मन मुटाव हो तो उसे भी सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यिा का कार्य होता है कि वह समाज में आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने का कार्य करे। वहीं समाज में आपसी मतभेद को दूर करे।
समाज के अनायत खां ने बताया कि बाबा रामदेव पार्क में शुक्रवार को मुस्लिम समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज के प्रबुद्ध जनों ने समाज का लम्बरदार (मुखिया) चुना। लम्बरदार रमजान खां को सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, पूर्व सरपंच पदमाराम चौहान, डॉ. जेएस संधू, डॉ.मोहम्मद ताह, ओमप्रकाश सहारण, ओमप्रकाश सोमी ने भी समाज के मुखिया बनने पर रमजान खान का साफा व माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान हाजी मोहम्मद बक्श, सकील खां, गुलाम खान, अशरफ खां, बशीर खां, आरिफ खान, मूसे खान दईया, हाफिज अहमदयार, हनीफ सहु, बक्शे खां, आमिर खां, अशरफ खां, शेर मोहम्मद, इसाक खां, खलील मोहम्मद, खलील मोहम्मद, मोहम्मद मुस्ताक खां, रियाज खां, आशु शर्मा, मदन राजपुरोहित आदि लोगों बधाई दी।
रमजान खां बने मुस्लिम समाज के लम्बरदार (मुखिया)
