राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बनाई रंगोली व शपथ दिलाई गई


खाजूवाला, नेहरू युवा केन्द्र व उज्जवल एज्युकेशन एण्ड वैलफेयर सोसाइटी के द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाजुवाला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी श्योराम ने की।

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी श्योराम वर्मा ने कहा कि महिला एवं पुरुष में कोई भेद नहीं किया जाए। हमें अपने आपको ही नहीं बल्कि अपने आस पास के समाज में हमें लड़कियों के जन्म पर खुशी मनाने शिक्षा प्रति समान अधिकारो के प्रति जागरूक किये जाने की आवश्यकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉक्टर अमर चंद बुनकर ने कहा कि जन्म से पूर्व भ्रूण का लिंग परीक्षण करना व करवाना इसके लिए सहयोग देना व विज्ञापन करना कानून अपराध हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई। गोकुल प्रसाद उबा व अतिथियों के द्वारा बच्चियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सुनिल माहर ने आये हुए सभी अतिथियों बच्चों को धन्यवाद दिया।