











खाजूवाला, खाजूवाला सर्किल के दंतोर पुलिस थाना में नशीली गोलियां देकर कई बार दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में पिङिता ने दंतोर पुलिस थाना ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना करीब 1 साल पहले की बताई जा रही है।
थानाधिकारी चंद्रभान चोटिया ने बताया कि पीड़िता ने 5 लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने किशनलाल, सुरेन्द्र कुमार, सुशील कुमार, सुरेन्द्र, राजूराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट देते हुए बताया सभी आरोपी उसके पड़ोसी हैं। आरोपियों ने 1 साल पहले पीड़िता को नशीली गोलियां खिलाकर नशे की हालत में दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ कई बार शादी का झांसा देकर भी बलात्कार किया। पुलिस के द्वारा पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर धारा 376 (2), व 376 (डी) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच डीवाईएसपी अंजुम कायल कर रही है।

