प्रदेश के मंत्री जोशी के पुत्र के खिलाफ दिल्ली में बलात्कार का मामला दर्ज

जयपुर, प्रदेश के जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी के खिलाफ जयपुर की एक युवती ने दिल्ली के सदर बाजार थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि रोहित अपनी पत्नी से तलाक लेने की बात कहकर युवती को शादी का झांसा देकर हनीमून के बहाने मनाली ले गया। पीड़िता ने अश्लील वीडियो बनाकर गर्भपात करवाने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता ने रोहित पर अप्राकृतिक संबंध बनाने के भी आरोप लगाए हैं।

रिपोर्ट में बताया है कि जयपुर की सदर थाना पुलिस 28 फरवरी को युवती को मंत्री पुत्र के साथ दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित एक होटल से जयपुर लाई और जबरन बयान लिए। पीड़िता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को जीरो नंबर की एफआइआर दर्ज कर जांच के लिए सवाईमाधोपुर भेज दी है। हालांकि सवाईमाधोपुर पुलिस को अब तक यह एफआइआर नहीं मिली है।

घरवालों ने साथ ले जाने से किया इनकार:-पुलिस ने पीड़िता के घर वालों से संपर्क किया, तब उन्होंने साथ ले जाने से इनकार करने पर उसे होटल में ठहरा दिया। रोहित ने वहां पर भी उससे संबंध बनाए। पीड़िता आरोप लगाया कि रोहित ने जबरन उसके बैंक खाते में लाखों रुपए जमा करवाए। बैंक से उससे रुपए निकलवाता और इस दौरान साथी को पिस्टल लेकर उसके साथ भेजता था।

फेसबुक की दोस्ती:-

पीड़िता मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने शुक्रवार को मां के साथ दिल्ली सदर बाजार थाने पहुंची। शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच करवाई। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि फेसबुक पर उसकी रोहित जोशी से दोस्ती हुई। 8 अगस्त, 2021 को रोहित उसको दोस्तों के साथ सवाईमाधोपुर ले गया।

जूस में नशीला पदार्थ पिलाने का आरोप:-

आरोप है कि सवाईमाधोपुर में दोस्त की मंगेतर के घर में ठहरने के दौरान रोहित ने रात को जूस में कुछ मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद उसे कुछ पता नहीं। आरोपी रोहित ने उससे बलात्कार किया और उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। होश आने पर रोहित ने घटना के संबंध में किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

धमकी:-
पीड़िता ने एफआइआर में बताया कि रोहित जोशी 17 अप्रेल को आखिरी बार होटल में उससे मिलने आया। तब भी उसने जबरन संबंध बनाए और उससे कोई व्यवहार नहीं रखने के लिए धमकी देकर कहा कि मंत्री पुत्र हूं। भंवरी देवी कांड दोबारा दोहराया जाएगा। पीड़िता ने दिल्ली पुलिस से गुहार लगाई कि उसे और उसके परिवार को आरोपी रोहित और उसके पिता से जान का खतरा है। आरोपी बार-बार कहता कि उसके पिता महेश जोशी मंत्री हैं। पुलिस भी उसका कुछ नहीं कर सकती। उसने खुद और पिता के हिस्ट्रीशीटर व माफियाओं से संबंध होने के बारे में बताकर धमकी दी।

समझौता पत्र:-
रोहित जोशी के खिलाफ बलात्कार का मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक समझौता पत्र भी वायरल हुआ। इसमें पीड़ित युवती और रोहित के बीच समझौते की बात लिखी है। लिखा है कि दोनों में से कोई भी अलग होना चाहे तो पूर्ण रूप से स्वतंत्र रहेगा एवं दूसरे पक्ष को इस संबंध में कोई भी कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार नहीं होगा। जब तक रोहित का पत्नी से तलाक नहीं हो जाता, तब तक वे लिवइन रिलेशनशिप में रहेंगे। कई अन्य बातें भी लिखी हैं। इस पर एक के ही हस्ताक्षर हैं। इसके अलावा इस पर नोटेरी की मुहर भी लगी है। हालांकि इसकी अभी किसी पुष्टि नहीं की है।

आत्महत्या का प्रयास:-
रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि रोहित ने जयपुर व सवाईमाधोपुर के होटल में मारपीट कर उससे जबरन संबंध बनाए। आरोपी ने जबरन गर्भपात भी करवा दिया। पीड़िता ने 9 नवम्बर, 2021 को आत्महत्या की कोशिश की। रोहित को पता चलने पर उसे एसएमएस अस्पताल ले गया। अस्पताल में पीड़िता को पत्नी बताया और कहा कि गलती से दवा खा ली। चिकित्सकों ने भर्ती करने के लिए कहा। इस पर रोहित ने अस्पताल के रिकॉर्ड पर अपनी जिम्मेदारी से उसे ले जाने की बात लिखी।

पत्नी का दर्जा:-
पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो वाटिका के पास एक फार्म हाउस पर ले गया। वहां उसकी मांग में सिंदूर भर कर उसे पत्नी का दर्जा देने की बात कही। आरोपी उसे दिल्ली ले गया और वहां एक होटल में नशा कर संबंध बनाए।

घरवालों ने साथ ले जाने से किया इनकार:-
पुलिस ने पीड़िता के घर वालों से संपर्क किया, तब उन्होंने साथ ले जाने से इनकार करने पर उसे होटल में ठहरा दिया। रोहित ने वहां पर भी उससे संबंध बनाए। पीड़िता आरोप लगाया कि रोहित ने जबरन उसके बैंक खाते में लाखों रुपए जमा करवाए। बैंक से उससे रुपए निकलवाता और इस दौरान साथी को पिस्टल लेकर उसके साथ भेजता था।

दिल्ली में दर्ज एफआइआर:-
पीड़िता ने कहा कि 26 फरवरी को आरोपी उसको चंडीगढ़ ले गया। 28 फरवरी को आरोपी का दोस्त अनिल वहां पर आया और रोहित से बोला कि तुम्हारे पिता ने सारे अकाउंट बंद कर दिए। अब राजनीति में तुम्हारी पत्नी को लाएंगे। तब रोहित घबरा गया और उसे दिल्ली ले आया। दिल्ली में होटल के कमरे में जयपुर की सदर थाना पुलिस पहुंची। सदर थानाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने पीड़िता का मोबाइल छीन लिया और रोहित के साथ जयपुर ले आई। रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई तो पुलिस उसे एसएमएस अस्पताल ले गई। वहां कुछ देर रखने के बाद अंधेरी जगह ले गए और बयान दर्ज करवाने के लिए कहा। रोहित ने थानाधिकारी के सामने उसे थप्पड़ मारा। पुलिस ने कहा कि मंत्री महेश जोशी ने भेजा है और उसको सदर थाने ले गई। पीड़िता ने थाने के कुछ वीडियो भी बनाए।

इनका कहना है:-
अगर दिल्ली में जीरो नम्बर की एफआइआर दर्ज हुई होगी। यहां आने में समय लगेगा। एफआइआर आने के बाद ही कुछ बता पाएंगे। अभी तक लोगों के फोन से ही इसकी जानकारी मिली है।
सुनील कुमार विश्नोई, जिला पुलिस अधीक्षक, सवाईमाधोपुर

इनका कहना है:-
जयपुर से पीड़िता मुझसे मिलने आई थी। कांग्रेस मंत्री महेश जोशी के बेटे ने बलात्कार किया और अब मारने की धमकी दे रहा है। दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने से बचना चाहती है।
अमानतुल्लाह खान, आप विधायक ओखला, दिल्ली