











महिला को नौकरी दिलाने के बहाने से होटल में ले जाकर किया बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाया फिर 2 दोस्तों से भी करवाया गैंगरेप
R.खबर ब्यूरो। जोधपुर में एक महिला के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। नौकरी दिलाने के बहाने एक युवक ने महिला को होटल में बुलाकर नशीला पेय पदार्थ पिलाया और बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने इस दौरान अश्लील वीडियो भी बना लिया। बाद में इसी वीडियो के जरिए महिला को ब्लैकमेल कर लगातार यौन शोषण किया गया।
पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय पीड़िता ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। शिकायत में बताया गया कि करीब एक साल पहले वह नौकरी की तलाश में जोधपुर आई थी, जहां उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। उसने रोजगार दिलाने का भरोसा दिया और इसी बहाने उसे होटल में बुलाया। वहां नशीला पेय पदार्थ देने के बाद आरोपी ने दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया।
इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला को डराया-धमकाया और अपने दो अन्य साथियों से भी सामूहिक दुष्कर्म करवाया। लगभग एक वर्ष तक महिला लगातार ब्लैकमेल और शोषण का शिकार होती रही। आखिरकार उसने हिम्मत जुटाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं और मेडिकल जांच कराई है। फिलहाल पीड़िता की तबीयत खराब होने के कारण मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

