











RAS Transfer: सरकार ने फिर बदले 17 RAS अधिकारी, 2 दिन में ही चयन बोर्ड के सचिव का ट्रांसफर; देखें लिस्ट
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजस्थान सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक हलचल मचाते हुए 17 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। यह दो दिनों में सरकार की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले शनिवार को ही 67 अधिकारियों का तबादला किया गया था।
इस बार भी कई अहम पदों पर बदलाव किए गए हैं। खास बात यह है कि कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव पद पर एक बार फिर बदलाव हुआ है।
दो दिन पहले ही दिनेश शर्मा को बोर्ड का सचिव बनाया गया था, लेकिन अब उनका स्थानांतरण कर राजस्थान बीज निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर भेज दिया गया है। उनकी जगह प्रीति माथुर को कर्मचारी चयन बोर्ड का नया सचिव नियुक्त किया गया है।
प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:-
कैलाश चंद शर्मा, सीईओ दौसा जिला परिषद → अब एमडीएस यूनिवर्सिटी, अजमेर में रजिस्ट्रार नियुक्त।
पिंकी, एसडीएम थानागाजी → अब अपरेंटिस प्रशासनिक अधिकारी बनीं।
माधव भारद्वाज, ट्रेनी IAS व एसडीएम अलवर → अब अलवर के सहायक कलेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया।
प्रतिष्ठा पिलानिया, पूर्व उपायुक्त DMIC → अब ग्रामीण विकास विभाग में उपसचिव के पद पर नियुक्त।
बिर्दी चंद गंगवाल, एडीएम दौसा → अब दौसा जिला परिषद के सीईओ बनाए गए।
प्रियव्रत चारण, उपायुक्त जयपुर ग्रेटर नगर निगम → अब जयपुर-प्रथम के जिला रसद अधिकारी (DSO) बनाए गए।
अरविंद शर्मा, एसडीएम लाखेरी → अब दौसा में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) के पद पर स्थानांतरित।

सरकार का कहना है कि यह फेरबदल प्रशासनिक कामकाज को और चुस्त-दुरुस्त व पारदर्शी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है। लगातार दो दिनों में हुए तबादलों से संकेत साफ हैं कि सरकार अब फील्ड में काम कर रहे अधिकारियों के प्रदर्शन पर पैनी नजर बनाए हुए है।

